Patna University Admission 2020- आज से शुरू प्रवेश परीक्षाएं, जानें कौन से कॉलेज है शामिल

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 09:34 AM (IST)

नई दिल्ली- पटना यूनिवर्सिटी की ओर से अंडरग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट और डिप्‍लोमा कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्‍ट आज से शुरु हो रहे है। जिन छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना है वह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस परीक्षा में 42,000 से ज्‍यादा छात्र शामिल होने वाले हैं।

PunjabKesari

इस प्रवेश परीक्षा के जरिये कुल 77 कोर्सेज में एडमिशन होने वाला है। आज BCom के लिये दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी। पटना यूनिवर्सिटी हर साल यह परीक्षा आयोजित करती है, जिसे पटना यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्‍ट, PUCET कहा जाता है। इस टेस्ट के आधार पर पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला प्राप्‍त होता है।

ये है शामिल
पटना वीमेन्‍स कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट, बीएन कॉलेज , वाणिज्‍य महाविद्यालय, पटना ट्रेनिंग कॉलेज और पटना वीमेन्‍स ट्रेनिंग कॉलेज भी शामिल हैं।

जानें तारीखें
BSc और BA के लिये प्रवेश परीक्षाएं- 29 व 30 सितंबर 
पीयू नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 5 नवंबर 2020 
प्रवेश परीक्षा- 26 सितंबर 2020 से शुरू होकर 10 अक्‍टूबर तक चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Related News