PSEB Revaluation Results: 10वीं-12वीं के पुनर्मूल्यांकन परीक्षाओं के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12वीं के पुनर्मूल्यांकन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था वह पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम 8 मई, 2019 को घोषित किए थे। इस साल 85.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इस साल 8 लाख से अधिक छात्र पंजाब बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस शैक्षणिक वर्ष में, कक्षा 10 परीक्षा के लिए राज्य का पासिंग पर्सेंटेज 85.56 प्रतिशत था। गौरतलब है कि आंकड़ों के अनुसार, कुल 2, 71, 554 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की।
ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।