9 साल तक के विकलांग बच्चों के नर्सरी में दाखिले पर जताया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली : 3 वर्ष के सामान्य बच्चे के साथ 9 वर्ष का मानसिक रूप से विक्लांग बच्चा दाखिल होने पर दोनों ही बच्चों का विकास बाधित होगा यह बात दिल्ली स्टेट मैनेजमेंट एसो. अध्यक्ष रमेश चंद जैन ने बुधवार को निजी स्कूलों द्वारा जताए गए विरोध के दौरान कही।

 बता दें कि बीते 6 फरवरी को शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च 2019 तक 9 साल की आयु वाले विक्षिप्त बच्चों को नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के तहत योग्य करार दिया है। जैन का कहना है कि इस कानून को सभी निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए बनाया गया है। सरकारी व नगर निगम,  केन्द्रीय विद्यालयों व दिल्ली केन्ट के स्कूलों को इस आदेश में शामिल क्यों नहीं किया गया। आदेश के बाद सभी निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों को जिनमें डीजी कैटेगरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है एक अलग शिक्षक की नियुक्ति करनी पड़ेगी जिसके लिए हर स्कूल सक्षम नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News