BPSC Project Manager Exam 2021: प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, चेक करें डिटेल्स
punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 06:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर भर्ती 2020 के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षक की तारीख संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोजेक्ट मैनेजर के कुल 69 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं।
वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in
परीक्षा का समय और तारीख
जारी हुए नोटिस के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक किया जाएगा। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को तय समय से कुछ देर पहले पहुंचना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
जारी हुए नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे जल्द ही बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। पहले प्रोजेक्ट मैनेजर की इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था
कैसे होगा चयन
इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा में होगा। पहले चरण में स्क्रीन टेस्ट यानी प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होगी। 8 अगस्त 2021 को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। दोनों परीक्षाओं के बाद इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति मिल जाएगी।
प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा मल्टीपल ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसमें इंडियन इकोनॉमिक्स एंड इंडस्ट्री विषय से 70 अंकों के प्रश्न, करंट अफेयर नेशनल एंड इंटरनेशनल विषय से 40 अंकों के प्रश्न और मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटा 15 मिनट का समय मिलेगा।