फीस रीइम्बर्स नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे निजी स्कूल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बच्चों की फीस निजी स्कूलों को पिछले कई वर्षों से रिइम्बर्स नहीं कर रहा है। जबकि आए दिन निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बच्चें को भेजने से पूरी तरफ तत्परता दिखाता है। पंरतु फीस रीइम्बर्स ना करने के कारण स्कूलों को आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मेनेजमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद जैन ने बताया कि सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस के बच्चों की फीस रीइम्बर्स नहीं की जाने के कारण स्कूल आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।

जबकि सरकार द्वारा मुफ्त में बच्चों को कापी, किताबें, जूते, जुराब देने के लिए इन स्कूलों पर बराबर दबाव बना रहीं है। कारण बताओ नोटिस देकर स्कूलों को धमकाया जा रहा है जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यदि आगामी 15 दिन में स्कूलों की बकाया राशि का रीइम्बर्स नहीं की तो शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News