PET का फैसला वापिस लेगा CBSE!

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2016 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल बनने के लिए प्रिंसिपल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के फैसले को CBSE वापस ले सकती है। बोर्ड इस टेस्ट को लेकर फिर से विचार कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे यह टेस्ट नहीं करवाने का फैसला लिया जाएगा। सीबीएसई की वेबसाइट से PET को लेकर डाले गए सर्कुलर को भी बुधवार को हटा दिया गया। बोर्ड के एक सोर्स के अनुसार, जल्द ही संशोधित किए नियम पर नोटिफिकेशन जारी होगा।

बोर्ड की गवर्निंग बॉडी ने लिया फैसला
बता दें कि 20 दिसंबर को बोर्ड की गवर्निंग बॉडी ने फैसला लिया था कि वे टीचर्स जो प्रिंसिपल बनना चाहते हैं और जो अभी प्रिंसिपल्स हैं, प्रिंसिपल की मिनिमम क्वॉलिफिकेशन वाले सभी कैंडिडेट्स को PET क्रैक करना होगा। इस फैसले पर प्राइवेट स्कूलों ने काफी ऐतराज जताया था और पीएम और एचआरडी मिनिस्ट्री को लेटर भी भेजे थे। इसके खिलाफ स्कूलों ने कोर्ट जाने की चेतावनी भी थी। एक सोर्स के मुताबिक स्कूलों के दबाव के बाद बोर्ड को मिनिस्ट्री की ओर से इसे लेकर निर्देश मिले हैं। हालांकि, कैंडिडेट के अपॉइंटमेंट में बोर्ड को फैसला लेने की ज्यादा पावर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News