इस शहर के स्कूलों में ताईक्वांडो ट्रायल बेस शुरू करने की हो रही तैयारियां

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 11:52 AM (IST)

धर्मशाला : जिला कांगड़ा के स्कूलों में ताईक्वांडो ट्रायल बेस शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक की ओर से जिला के सभी स्कूलों को लैटर जारी किए गए हैं। लैटर के माध्यम से स्कूलों को लिखा गया है कि उनके स्कूल में यदि कोई बच्चा ताईक्वांडो के ट्रायल में भाग लेना चाहता है तो वह उच्च शिक्षा कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक के.के. गुप्ता ने बताया कि अगस्त महीने में कांगड़ा में ओल्ड तहसील स्तर पर एथलैटिक मीट्स करवाई जाएगी, जिस दौरान ताईक्वांडो का भी ट्रायल करवाया जाएगा। ओल्ड तहसील पालमपुर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की एथलैटिक मीट्स जी.एस.एस.एस. जयसिंहपुर में 16 से 18 अगस्त को करवाई जाएगी। ओल्ड तहसील नूरपुर के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की एथलैटिक मीट्स रैहन में, ओल्ड तहसील कांगड़ा की शाहपुर तथा ओल्ड तहसील देहरा की कोटला बेहड़ स्कूल में होगी। तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय एथलैटिक मीट्स जी.एस.एस.एस. धर्मशाला में 7-9 अक्तूबर को होगी। प्रदेश स्तरीय एथलैटिक मीट्स भी जी.एस.एस.एस. बी.एंड जी. धर्मशाला में 13 से 15 अक्तूबर को होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News