आरएएस की प्री- परीक्षा कल,विभाग ने जारी किया उम्मीदवारों के लिए ड्रैस कोड
punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 5 अगस्त ली जाने वाली आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए विभाग में नकल रोकने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही आरपीएससी ने कैडिडेंट्स के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया है। जालोर जिला मुख्यालय पर 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवार सलवार-सूट, साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज पहनकर आ सकेंगी। बालों में साधारण रबर बैंड लगा सकेंगी। पुरुष उम्मीदवार आधी आस्तीन का शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, पेंट, पायजामा पहन सकेंगे। दोनों ही अभ्यर्थियों के लिए स्लीपर या हवाई चप्पल जरूरी होगी। जूते, घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंड बैग, ताबीज, कैप पहनने की छूट नहीं होगी।
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद तक मिल सकेगा प्रवेश
आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद तक प्रवेश दिया जा सकेगा। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी उसके लिए तय सीट से अलग बैठता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। आयोग ने साफ किया है कि फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित होने एवं गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। फोटो पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होंगे। इनकी मूल प्रति ही लानी होगी, फोटाे कॉपी मान्य नहीं होगी।
पहली बार पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
युवाओं में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने की चाहत बढ़ती जा रही है। वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाकर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। एक दिन बाद ही हो रही आरएएस (प्री) -2018 के आंकड़ों पर गौर करें तो यही स्थिति सामने आ रही है। पिछले 11 सालों में इस बार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए सर्वाधिक युवा भाग्य आजमा रहे हैं। इस परीक्षा के लिए पहली बार सर्वाधिक 5.10 लाख फॉर्म भरे गए हैं। पिछले सालों के आंकड़े जुटाए गए तो स्थिति सामने आई कि आरएएस परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछली दो बार की आरएएस भर्तियों 2013 और 2016 में अभ्यर्थियों की संख्या 4 लाख को पार कर गई थी। इस बार 1017 पदों के लिए हो रही इस भर्ती में एक सीट के लिए 501 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला है।
इस बार फिर सर्वाधिक अभ्यर्थी और परीक्षा केंद्र जयपुर में
आरएएस (प्री) -2018 में भी हर बार की तरह जयपुर में सर्वाधिक अभ्यर्थी और परीक्षा केंद्र हैं। जयपुर में 1,29,560 अभ्यर्थियों के लिए 327 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजस्थान में कुल परीक्षा केंद्र 1454 बनाए गए हैं। वर्ष 2016 में आयोग ने 4.08 लाख अभ्यर्थियों के लिए 1224 परीक्षा केंद्र बनाए थे।