'पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी बकाया फंड शीघ्र जारी होंगे'

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 11:16 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों से संबंधित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के बकाया फंड शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे। आज यहां पंजाब के विभिन्न अन-एडिड कॉलेजों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात दौरान धर्मसोत ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के साथ मुलाकात की थी। जिस दौरान केंद्र सरकार ने पंजाब से संबंधित अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के विद्याॢथयों से संबंधित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के बकाया फंड शीघ्र ही जारी किए जाने का आश्वासन दिया था।

इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त पूर्व मंत्री इंद्रजीत सिंह जीरा, दविंद्र सिंह घुबाया, एम.एल. फाजिल्का, नॄसग कॉलेज एसोसिएशन के प्रधान चरणजीत सिंह वालिया, पंजाब अन-एडिड कालेज एसोसिएशन के प्रधान डा. अंशु कटारिया, पंजाब डैटल कालेज एसोसिएशन के प्रधान लै. कर्नल जी.एस. संधू और बी.एड. कालेज एसोसिएशन के प्रधान जसमीत सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News