DU: भौतिक शास्त्रियों ने शोध से जुड़े विकास पर डाला प्रकाश

Saturday, Jan 19, 2019 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉन्फ्रैं स हॉल में देशबंधु कॉलेज भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित आईसीपीएसटी 2019 के दूसरे दिन शुक्रवार को देश-विदेश से आए प्रबुद्ध वैज्ञानिकों, भौतिक शास्त्रियों और शोधकर्ताओं ने विशिष्ट क्षेत्रों में हुए शोध और उनसे जुड़े विकास पर प्रकाश डाला। 

कॉन्फ्रैंस की शुरूआत आईसीपीएसटी 2019 संयोजक डॉ.पार्थ गोस्वामी, देशबंधु कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन ईनाकशी के शर्मा ने देशबंधु कॉलेज और कॉलेज के भौतिकी विभाग के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी। वहीं कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजीव अग्रवाल, जो आईसीपीएसटी 2019 के संरक्षक भी है ने इस कॉन्फ्रैंस के  महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी कॉलेज पिछले दो माह से निरंतर कर रहा है, तब जाकर आज देश-विदेश के भौतिक शास्त्रियों के द्वारा यहां दिए जा रहे ज्ञान से हमारी दो माह की मेहनत सफल होती दिखाई दे रही है। शुक्रवार का दिन कुल तीन आमंत्रित सत्र, चार मौखिक प्रस्तुतियों और दो पोस्टर प्रस्तुतियों वाला सत्र था। इन प्रस्तुतियों में दिल्ली विश्वविद्यालय, द यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फार न्यूक्लियर रिसर्च, नेशनल फिजीकल लेबोरेट्री, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, और एमटीआई. यूनिवर्सिटी इजि़प्ट जैसे उत्कृष्ट  शोध संस्थानों व विश्वविद्यालयों के शोध कार्य शामिल थे।

pooja

Advertising