दसवीं गणित की परीक्षा फिर से नहीं कराने के फैसले के खिलाफ अदालत में याचिका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कहा कि वह एक याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें दसवीं कक्षा के गणित के लिए फिर से परीक्षा नहीं कराने के सीबीएसई के फैसले को चुनौती दी गयी है। हाल में हुई परीक्षा में गणित का प्रश्नपत्र लीक हो गया था ।      

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किये जाने पर उन्होंने इसे कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। सीबीएसई ने 3 अप्रैल को दिल्ली - एनसीआर और हरियाणा में फिर से परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया । इन दो क्षेत्रों में कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक हुआ था।     

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) के फैसले के एक दिन पहले उच्च न्यायालय ने बोर्ड से कहा था कि अगर फिर से परीक्षा कराने की उसकी कोई योजना है तो वह 16 अप्रैल तक उसे अवगत कराए।  बोर्ड ने अदालत को बताया कि वह फिर से परीक्षा कराने की तारीख की घोषणा के पहले किस हद तक लीक हुआ इसका आकलन कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News