पटना हाईकोर्ट जिला जज भर्ती प्री-परीक्षा के नतीजे जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 04:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पटना हाईकोर्ट ने जिला जज (एंट्री लेवल) भर्ती प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पटना हाई कोर्ट की वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर परिणाम जारी हुए हैं, परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने नतीजे देख सकते हैं। प्री परीक्षा 17 जनवरी 2021 को आयोजित हुई, जिसमें 2726 उम्मीदवारों ने भाग लिया। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें परिणाम

जिला जज भर्ती की प्री परीक्षा में कुल 177 उम्मीदवार सफल हुए हैं। कट ऑफ की बात करें तो अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 174 रहा है। जबकि अनारक्षित वर्ग की महिला कैटेगरी का कट ऑफ 146 और पिछड़ा वर्ग का 131 रहा है। सफल होने वाले उम्मीदवारों में अनारक्षित वर्ग के 127 अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग में 30, ईबीसी वर्ग में 16, एससी वर्ग में चार अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं। वहीं, अब जिला जज भर्ती की मेंस परीक्षा 21 मार्च 2021 को होनी है। 

ये रहा कट ऑफ

PunjabKesari
ऐसे देखें परिणाम
पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने परिणाम की पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
अपना रोल नंबर को सर्च करें और परिणाम के साथ मिले अंकों को देखें।
जिनके रोल नंबर नहीं होंगे वे परीक्षा में असफल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News