बालसभा से विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ ही अभिभावक का होगा सीधा जुड़ाव -डोटासरा

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 01:48 PM (IST)

जयपुर: विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली बालसभा अब सार्वजनिक स्थानों पर होगी।  शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बताया कि इससे विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ ही अभिभावक और जन-समुदाय का सीधे जुड़ाव हो सकेगा। 

 

उन्होंने बताया कि विद्यालय-समुदाय के बीच बढ़ती दूरियां कम करने के लिए यह विशेष पहल की जा रही है। इससे शिक्षकों का जहां अभिभावकों और आम जन से सीधा जुड़ाव हो सकेगा वहीं बच्चों की सृजनात्मक गतिविधियों के सार्वजनिक प्रदर्शन से उनके सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में वृद्धि के साथ ही विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

 डोटासरा ने बताया कि चौपाल पर बालसभाओं के आयोजन से अभिभावक अपने बच्चों की अभिव्यक्ति, सीखने की ललक, ज्ञान एवं प्रस्तुति कौशल देख देख सकेंगे और उन्हें अधिक क्षमतावान बनाने के लिए जागरुक होंगे। उन्होंने कहा कि अभिभावकों एवं शिक्षकों के विद्यालय से सीधे जुड़ाव की इस पहल से विद्यालयों की गुणवत्ता में भी सभी स्तरों पर सुधार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News