एक एेसा स्कूल, जहां बच्चों को अनोखे तरीके से दी जाती है शिक्षा

Wednesday, Jan 31, 2018 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली : अगर स्कूल के बच्चों  से पूछ जाए कि उन्हें पूछा जाएगा कि  उनको सबसे ज्यादा अच्छा दिन कौन सा लगता है तो जाहिर सी बात है कि उनका जवाब होगा कि छुट्टी वाला दिन क्योंकि इस दिन उन्हें स्कूल नहीं जाना पडता और ना ही कोई क्लास लगानी पड़ती है, लेकिन हिमाचल के इस स्कूल के बच्चे छुट्टी वाले दिन का इंतजार खेलने या मस्ती करने के लिए नहीं बल्कि खास पढ़ाई करने के लिए करते है। क्योंकि पालमपुर में आविष्कार सेंटर फॉर साइंस, मैथ एंड टैक्नोलॉजी में बच्चों को वीकेंड पर साइंस के बारे में पढ़ाया जाता है और यहां विज्ञान क्रिएटिव तरीके से पढ़ाई जाती है। 'आविष्कार' में पढ़ाने वाले शिक्षकों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में गणित और विज्ञान अच्छी तरह से नहीं पढ़ाया जाता और बच्चे घर पर इसकी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इसलिए यहां क्रिएटिव तरीके से ये पढ़ाया जाता है। इस संस्थान में कई शिक्षक हैं, लेकिन यहां संध्या और शरत भी बच्चों को पढ़ाई करवाते हैं।



यहां के हालत देख खोला स्कूल 
संध्या और शरत पीएचडी होल्डर हैं और वो 20 साल अमेरिका में काम कर चुके हैं। उन्होंने अमेरिका से भारत आने के बाद यहां के स्कूल की हालत देखी और उन्हें बहुत दुख हुआ। उसके बाद उन्होंने अपनी 6 साल की बच्ची का भी लोकल सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया और वहां बच्चों के लिए काम भी करने लगी। उन्होंने 2012 में आविष्कार की शुरुआत की और अब उनका यह एनजीओ अलग-अलग तरीकों से बच्चों को गणित, फिजिक्स और केमेस्ट्री की पढ़ाई करवाते हैं।वो बच्चों को मॉडल्स के जरिए पढ़ाते हैं और किसी भी टॉपिक को पढ़ाने के लिए क्रिएटिव तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे बच्चे आसानी से टॉपिक समझ जाते हैं। संध्या ने बताया कि उनसे कई विदेशी भी जुड़ना चाहते हैं, लेकिन वो बच्चों को हिंदी में ही पढ़ाते हैं। आविष्कार के लगातार प्रयासों से कई बच्चे अच्छे मुकाम पर भी पहुंच रहे हैं।

Advertising