OTET Admit Card 2021: ओड़िशा TET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 9 अप्रैल को Exam

Thursday, Apr 01, 2021 - 02:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: ओडिशा टीईटी एडमिट कार्ड 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीएसई), ओडिशा ने ओडिशा टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लेना है, वह ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Direct Link से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

ओटीईटी 2021 की परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंदों पर किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें उन्हें एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना एक वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा। ओडिशा टीईटी का आयोजन बीएसई ओडिशा द्वारा किया जाता है। राज्य में विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं में शिक्षक की योग्यता निर्धारित करने के लिए टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट पर bseodisha.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर दिए गए ओटीईटी के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

rajesh kumar

Advertising