OBC छात्रों को मिल रही 25 रुपए छात्रवृत्ति, संसदीय समिति हैरान

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली : संसद की एक समिति ने इस बात पर हैरानी जताई है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धनतम बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते प्रति माह सिर्फ 25 से 50 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्थायी समिति ने संसद में हाल में पेश अपनी एक रिपोर्ट में पाया कि इस वर्ग के पहली से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को 25 रुपए, छठी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को 40 रुपए तथा 9वीं से 10वीं कक्षा तक के बच्चों को 50 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। दरअसल 1998-99 में यह योजना शुरू होने के बाद से आज तक इसकी समीक्षा नहीं की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News