NVS Recruitment 2019: PGT, TGT समेत 2370 पदों पर आवेदन करने का कल अंतिम दिन

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि नवोदय विद्यालय में PGT, TGT, LDC पदों समेत 2370 पदों की वेकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या- 2370 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) (ग्रुप-बी)- 1154 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) (ग्रुप-बी)- 430 पद
विभिन्न ग्रुप-बी टीचर- 564 (म्यूजिक, आर्ट, PET पुरुष, PET महिला, लाइब्रेरी)
लोअर डिवीज़न क्लर्क (ग्रुप-सी)- 135 पद
महिला स्टाफ नर्स (ग्रुप-बी)- 55 पद
कैटरिंग असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 26 पद
असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप-ए)- 5 पद
लीगल असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 1 पद

ये हैं जरुरी तारीखें
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 9 अगस्त 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 12 अगस्त 2019
लिखित परीक्षा/ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- 5 सितंबर से 10 सितंबर 2019 तक 

शैक्षणिक योग्यता
PGT- 50% अंकों के साथ MA/M.Sc./M.Com या अधिक या बीएड होना जरुरी है।
लीगल असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिेए।

आयु सीमा
असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप-ए)- 45 वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) (ग्रुप-बी)- 40 वर्ष
विभिन्न ग्रुप-बी टीचर- 35 वर्ष
म्यूजिक- 35 वर्ष
महिला नर्स स्टाफ (ग्रुप-बी)- 35 वर्ष
लीगल असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 18 से 32 वर्ष
कैटरिंग असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 35 वर्ष
लोअर डिवीज़न क्लर्क (ग्रुप-सी)- 18 से 27 वर्ष

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

सैलरी
लोअर डिवीजन क्लर्क-19900 – 63,200 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT): 47,600 रुपये – 151,100.
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)- 44,900-142400 रुपये
कैटरिंग असिस्टेंट-25,500- 81,100 रुपये
लीगल असिस्टेंट-35400- 112400 रुपये
असिस्टेंट कमिशनर-78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर www.navodaya.gov.in अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News