Nursery Admission: सफल आवेदकों के लिए निदेशालय ने जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित वर्ग (डीजी) के लिए इस कैटेगरी का चौथा ड्रॉ जारी कर दिया जिसमें कुल 8200 सीटों पर ड्रॉ जारी किया गया। इन 8200 सीटों में केजी में 1211, नर्सरी के लिए 2301 और पहली कक्षा के लिए 4600 से ऊपर सीटों पर ड्रॉ घोषित किया गया। सफल आवेदकों को गाइडलाइन जारी करते हुए शिक्षा निदेशालय ने कहा कि इससे पहले जो सीटें खाली थीं उन पर ईडब्ल्यूएस, डीजी, सीडब्ल्यूएसएन यानि फ्रीशिप कैटेगरी में नर्सरी से पहली कक्षा तक के 3 ड्रॉ आयोजित किए गए थे जिसके अंतर्गत माइनॉरिटी स्कूल के लिए ड्रॉ नहीं आयोजित हुआ था।

27 फरवरी को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार सभी अभिभावकों को 30 जून तक दाखिले के लिए स्कूल में पहुंचना होगा। अभिभावकों को स्कूल के सूचना पट पर ड्रॉ में आए बच्चे के नाम की सूची मिलनी चाहिए। बहुत से अभिभावक पहली बार स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला कराने पहुंचेंगे इसको देखते हुए निदेशालय ने स्कूलों को एक  हेल्पडेस्क बनाने का सुझाव दिया है। कोई भी स्कूल ड्रॉ में आए नाम वाले बच्चे को स्कूल में दाखिला देने से इंकार नहीं कर सकता है। ईडब्ल्यूएस, डीजी कैटेगरी के अभिभावकों को 1 लाख रुपए सालाना आय का इनकम सर्टिफिकेट स्कूल में लाना होगा। दाखिले के समय स्कूल सरकारी ऑफिसर द्वारा अटेस्ट किए गए दस्तावेज नहीं मांगेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News