डीयू की प्रवेश परीक्षाएं कराएगा NTA

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल-पीएचडी के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा करवाई जाएगी। डीयू स्टैंडिंग कमेटी की वीरवार  को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को पास किदया गया है कि एनटीए से परीक्षा कराई जाए। अभी तक डीयू में प्रवेश परीक्षा कौन कराएगा यह मामला लटका हुआ था, जिसको लेकर हर कोई अपना-अपना कयास लगाने में लगा हुआ था। 

दो मई को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रवेश परीक्षा एनटीए से कराने का प्रस्ताव रखे जाने  पर कमेटी चेयरमैन ने इसे आगे बढ़ाने के लिए कहा था। स्टेंडिंग कमेटी सदस्य प्रो.रसाल सिंह ने कहा कि एनटीए की ओर से पहले ही परीक्षाएं कराए जाने पर सहमति दी जा चुकी है। दरअसल एनटीए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर स्वयं छात्रों का पंजीकरण करता है। ऐसे में प्रशासन दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। पहला कि यूजी के कुछ कोर्सेज, पीजी, एमफिल-पीएचडी के लिए छात्रों का पंजीकरण एनटीए से ही करवाया जाए। दूसरा विकल्प यह है कि एनटीए को छात्रों के पंजीकरण के डाटा के लिए एक लिंक उपलब्ध कराया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News