NTA Helpline: , NET, NEET, JEE परीक्षाओं के लिए एनटीए ने शुरू किए हेल्पलाइन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन सेवा आरंभ की है। इस हेल्पलाइन के माध्यम सेउम्मीदवारों को NET, NEET, JEE जैसी परीक्षाओं के बारे में जानकारी मिल सकती है। नीट-यूजी, जेईई-मेन, यूजीसी नेट शामिल हैं। इन परीक्षाओं को अप्रैल में आयोजित किया जाना था। कोरोना वायरस के कारण बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, स्कूल और कॉलेज बंद हो कर दिए गए हैं। ऐसे में अब NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
ये है हेल्पलाइन नंबर
एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए नंबर 8178359845, 8700028512, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 जारी किये हैं। इन नंबरों पर उम्मीदवार सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक एसएमएस करके परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पूछ सकते हैं। उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉन्टैक्ट पेज पर उपलब्ध कराये गये विभिन्न ई-मेल आईडी पर भी अपनी क्वेरीज पूछ सकते हैं।
हर परीक्षा के लिए कौन सा नंबर है-
UGC-NET: 0120-6895200
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) : 0120-6895200
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEE) : 0120- 6895200
कॉमन मैनजेमेंट एडमिशन टेस्ट : 0120- 6895200
दिल्ली यूनिववर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट: 011- 27667092, 011-27006900
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी: 0120-6895200
ज्वाइंट CSIR-UFC NET: 0120-6895200