NEET 2021 Exam: NTA ने जारी किए एग्‍जाम सेंटर, यहां चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 01:53 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों शहरों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2021) 12 सिंतबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाकर अपने एग्जाम सिटी और सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NEET 2021 Exam Center: ऐसे चेक करें परीक्षा केंद्र

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर भरकर सबमिट कर लॉगिन करें।
  • आपको एग्जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। 
  • इसे डाउनलोड कर लें।

एनटीए के मुताबिक नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 सितंबर को जारी किए जाएंगे। लिंक एक्टिवेट होने के साथ छात्र अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ले जाना होगा। इस फॉर्म में उम्मीदवारों को स्वास्थ्य और हाल में की गई यात्रा का उल्लेख करना होगा। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए  NTA द्वारा शुरू किए गए उपायों में से एक है। 

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें एग्जाम सेंटर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News