NTA NEET Exam 2020:नीट यूजी परीक्षा स्थगित होने के फर्जी नोटिस हो रहे वायरल, छात्र रहे सावधान

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली: नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने को लेकर एक फर्जी अधिसूचना वायरल हो रही है। इस नोटिस में कहा जा रहा है कि अगस्त में होने वाली नीट यूजी परीक्षा स्थगित हो गई है। जबकि, असल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा को लेकर ऐसी कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है। यह फर्जी अधिसूचना है जिसे लेकर विद्यार्थी सावधान रहें।
NEET Exam 2020 Preparation Tips & Tricks - Eduswami

पीआईबी ने भी इसे लेकर विद्यार्थियों को सचेत किया है। प्रेस इंफ्रोर्मेशन ब्यूरो फैक्ट चेक का भी कहना है कि यह फर्जी अधिसूचना है और विद्यार्थी इस तरह के नोटिस को लेकर सावधान रहें। पीआईबी ने कहा है कि एनटीए ने नीट परीक्षा को स्थगित करने को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि सच्चाई यह है कि नीट यूजी परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा मई में होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पीआईबी ने एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका ट्वीट भी किया है।

ऐसे करें चेक
आपको बता दें कि एनटीए ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है। एनटीए नीट से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो एनटीए नीट की वेबसाइट www.ntaneet.nic.in से ही जानकारी लें।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News