ICAR Entrance Exam: इस हफ्ते तक जारी होगी आईसीएआर एंट्रेंस परीक्षा की डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आईसीएआर एंट्रेंस परीक्षा की डिटेल 1 मार्च को जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि आईसीएआर परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट 15 जून को जारी कर दिया जाएगा। 

Image result for ICAR Entrance Exam

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दूसरी बार आईसीएआर एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन करने वाली है। गौरतलब है कि 2018 तक, ये परीक्षा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा ही आयोजित की गई थी। 

परीक्षा विषयों का चुनाव 
परीक्षा में उन विषयों से प्रश्न शामिल होंगे जो उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के दौरान चुनते हैं। प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए तीन विषयों का विकल्प चुनना होगा। प्रश्न पत्र में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यह प्रवेश परीक्षा का 25वां संस्करण होगा। 

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार एनटीए और एनटीए ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ntaicar.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News