NPCIL Recruitment 2020: 10 वीं पास के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन (बी) के कुल 102 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
पद विवरण
पदों की संख्या -102 पद
पद का नाम
साइंटिफिक असिस्टेंट
टेक्निशियन (बी) पद
शैक्षणिक योग्यता
साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और12वीं में साइंस और मैथ्स के साथ 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके साथ ही सर्वेयर/ड्राफ्टमैन/फिटर/टर्नर/मैकेनिस्ट/इलैक्ट्रीशियन/वायरमैन/इलैक्ट्रॉनिक मकैनिक/इंस्ट्रूमेंट मकैनिक में एक साल का ट्रेड सर्टिफिकेट हो वे टेक्निशियन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट npcilcareers.co.in पर अप्लाई कर सकते है।