अब टॉप इंस्टिट्यूट्स से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली:  देश की यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षण संस्थान अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा प्रोग्राम को ऑनलाइन ऑफर कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है।


अब टॉप इंस्टिट्यूट्स ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर कर सकेंगे। अब तक इस तरह का कोई नियम नहीं था।  हाई रेटिंग वाले इंस्टिट्यूट ऑनलाइन मोड में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम करा सकेंगे। इंस्टिट्यूट उन्हीं कोर्स को पूरी तरह ऑनलाइन मोड पर ऑफर कर सकेंगे जो कोर्स या प्रोग्राम ग्रैजुएशन स्तर पर पहले से ही रेगुलर मोड पर या ओपन और डिस्टेंट लर्निंग मोड पर चल रहे हों। साथ ही उस कोर्स में कम से कम एक बैच पासआउट हो गया हो। 

मानव संसाधन मंत्री मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि भारत के बाहर से भी छात्र ऑनलाइन मोड के जरिए देश की यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे। साथ ही देश के बेहतरीन इंस्टिट्यूट विदेशों में भी स्टूडेंट्स तक पहुंच सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News