निजी विद्यालयों में फर्जी प्रवेश लेने वालों की अब खैर नहीं

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 01:52 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में चल रहे निजी विद्यालयों को फर्जी प्रवेश देने से दूर रहने के आदेश शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) कांगड़ा ने जारी किए हैं। इन आदेशों में विभाग ने चेताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रेषित पत्र में बात सामने आई है कि निजी स्कूल फर्जी तौर पर छात्रों की हाजिरी दर्शाते हैं, जबकि इस समयावधि में किसी अन्य संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होते हैं। ऐसे छात्र केवल परीक्षा देने ही विद्यालय में आते हैं। शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) कांगड़ा के.के. गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी निजी विद्यालय इस प्रकार के अनैतिक एवं असंवैधानिक कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उस विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं विभाग द्वारा संस्थान को जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र तुरंत रद्द कर दिया जाएगा, जिससे बोर्ड से संबद्धता अपने आप ही निरस्त हो जाएगी। वहीं शिकायत में लिखा गया है कि कुछ सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में फर्जी रूप से प्रवेश दिलवाते हैं। ऐसे मामले यदि विभाग के समक्ष आते हैं तो संबंधित शिक्षक के विरुद्ध सी.एस. कंडक्ट नियम-1964 के तहत कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News