अब स्कूलों में नहीं होगी विदायगी पार्टी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़ःपरिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। विभाग ने फाईनल पेपरों के दौरान स्कूलों में दी जाने वाली विदायगी पार्टी पर पूर्ण रोक लगा दी है। इसके लिए शिक्षा सचिव कष्ण कुमार ने समूह जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में साफ कहा गया है कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र दसवीं के छात्रों तथा ग्यारहवीं के विद्यार्थी बारहवीं के स्टूडेंट्स को विदायगी पार्टी न दें। विभाग ने इसके लिए तर्क दिया है कि स्कूल पेपरों के दिनों में विद्यार्थियों से ही फंड एकत्रित करते हुए ऐसे आयोजन करते हैं। हालांकि विद्यार्थियों को इन दिनों को यादगार बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को ग्रुप फोटो करवाने की छूट दी है।

 

पत्र में शिक्षा विभाग ने विदायगी पार्टियों पर रोक लगाने के लिए प्राईमरी विभाग को भी हिदायत दी है। पत्र में दलील दी गई है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चे शिक्षा लेते हैं, ऐसे आयोजनों से गरीब बच्चों पर अधिक बोझ पड़ता है। गरीब परिवारों के माता पिता ऐसी पार्टियों के लिए पैसे देने में आसमर्थ होते हैं लेकिन स्कूलों के दबाव में उन्हें स्कूलों की डिमांड पर पैसे देने पड़ते हैं। इसलिए ऐसे आयोजन बंद किए जाने जरूरी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News