कैफे चलाने में मदद करेंगे स्पेशल चाइल्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 03:16 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः अब, कई विकलांग बच्चे साहस की मिसाल कायम करेंगे। यूपी की राजधानी में चलने वाले कैफे में ये बच्चे कर्मचारियों की सहायता करेंगे, ग्राहकों से आदेश लेंगे और उन्हें गर्म भोजन परोसेंगे।

Drishti Samajik Sansthan जो  200 से अधिक परित्यक्त बच्चों का घर है में प्रशिक्षित बच्चों कोको  कैफे में कर्मचारियों की मदद के लिए तैयार किया जाता है। 


बच्चों के प्रशिक्षण की देखरेख करने वाले, सृष्टि समाज संस्थान के शालू सिंह और अथर्व बहादुर ने कहा कि वे प्रतिदिन लगभग दो से तीन घंटे कैफे के कर्मचारियों की सहायता करेंगे। अथर्व ने कहा, "ये पहल उन्हें नए लोगों के साथ बातचीत करने, व्यवसाय चलाने के लिए आवश्यक कौशल सीखने, आत्मविश्वास विकसित करने और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में मदद करेगी।"


शालू ने कहा  “अक्सर कई दिव्यांग छात्रों को लोगों के साथ चलने, बात करने और संलग्न होने की क्षमता में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए हमने विशेष उपकरणों की एक श्रृंखला का उपयोग करके इन बच्चों को प्रशिक्षित किया है। वे सहकर्मी ट्यूशन से भी लाभ उठाते हैं और, जब भी संभव हो, स्कूल की गतिविधियों और कार्यक्रमों को नियमित करते हैं। ”

इस चुनौती के लिए तैयार होने वालों में अंजलि (14), और पूजा (15) - दोनों मानसिक विकलांगता से पीड़ित हैं। इतना ही नहीं 12 साल की एक और विशेष बच्ची पूनम ऑर्डर लेने और ग्राहकों की सेवा करने के लिए प्रशिक्षण ले रही है।


अमूल के क्षेत्र प्रभारी सौरभ चौरसिया ने कहा कि यह एक अनूठी अवधारणा है जहां कई दिव्यांग बच्चे कैफे का स्वामित्व लेंगे। कंपनी इस पहल में द्रष्टि और उसके अध्यक्ष धीरेश बहादुर का समर्थन कर रही है। द्रष्टि के बच्चे अपनी विक्लांगता को हराने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं और नए कदम उठाते हैं।

पिछले साल, रक्षा बंधन के दौरान उन्होंने विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के लिए  सुंदर राखी बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया था। ये बच्चे इन्हें बेचने के बाद लगभग 12,000 रुपए कमाने में  कामयाब रहे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News