अब रजिस्टर नहीं सिर्फ बायोमीट्रिक मशीन पर अटैंडैंस लगाएंगे मास्टर जी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 11:24 AM (IST)

लुधियाना   (विक्की): डायरेक्टर जनरल ऑफ एजुकेशन पंजाब ने आज उन सभी स्कूलों, जहां पर बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जा चुका है, को एक पत्र जारी करते हुए  स्टाफ की अटैंडैंस सिर्फ बायोमीट्रिक मशीन पर लगाने की दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसी के साथ ही सभी डी.डी.ओज को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह  स्कूल स्टाफ का फरवरी 2019 का वेतन  बायोमीट्रिक सिस्टम से जैनरेट हुई रिपोर्ट के अनुसार ही बनाएंगे। 


इससे पहले अध्यापकों द्वारा स्कूलों में सिर्फ रजिस्टर पर अटैंडैंस लगाई जाती थी।  लेकिन पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 1 साल से पंजाब के कई स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगाई जा चुकी हैं जहां पर अध्यापक राजिस्टर के साथ बायोमीट्रिक मशीन पर भी अटैंडैंस लगाते थे। लेकिन आज डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन पंजाब द्वारा जारी पत्र में संबंधित स्कूल प्रमुखों को रजिस्टर की जगह बायोमीट्रिक मशीन पर ही अटैंडैंस लगाने की दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके चलते अब समस्त स्कूल स्टाफ सिर्फ बायोमीट्रिक मशीन पर ही अपनी हाजिरी लगाएगा। हालांकि डी.जी.एस.ई. के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कुछ कर्मचारियों की उंगलियों की स्कैङ्क्षनग बायोमीट्रिक स्कैनर पर नहीं होती तो ऐसे हालात में वह अपनी अटैंडैंस रजिस्टर पर लगा सकते हैं लेकिन इस संबंध में जिला एम.आई.एस. टीम द्वारा उन्हें छूट दिया जाना अनिवार्य है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News