निजी स्कूलों की ऐच्छिक फीस में वृद्धि की कोई योजना नहीं: कुशवाहा

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्लीः मानवीय स्रोत विकास मंत्रालय (ऐचआरडी) ने संसद को बताया कि सरकार निजी स्कूलों की ऐच्छिक फीस में वृद्धि संबंधित किसी योजना पर विचार नहीं कर रही। राज्या सभा में एक लिखित सवाल का जवाब देते केंद्रीय राज्य मंत्री (एचआरडी) उपेंद्र कुशवाहा ने यह जानकारी संसद सदस्यों के साथ सांझा की। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कोई योजना विचाराधीन नहीं है जिसमें सरकारी स्कूलों की ऐच्छिक फीस में विस्तार किया जाने वाला हो।’’ 


मंत्री ने यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में निजी स्कूल की ऐच्छिक फीस में विस्तार सम्बन्धित प्रस्ताव पास कर दिया तो केंद्र को भी इस आधार पर यह लागू करना पड़ेगा। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह का कोई आर्डीनैंस नहीं लाया जा रहा। इसी दौरान सरकार ने कहा कि मानवीय स्रोत विकास मंत्रालय अल्पसंख्यकों के लिए यूनिवर्सिटियां खोलने की भी किसी योजना पर विचार नहीं कर रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News