NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती होगी,रखी जाएंगी 6500  एएनएम

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः नैशनल हैल्थ मिशन (एनएचएम) में अक्तूबर में बंपर भर्ती होगी। संविदा पर करीब 12,000 पद भरे जाएंगे। भारत सरकार ने पद स्वीकृत कर दिए हैं। इसके बाद यूपी एनएचएम ने भर्ती की प्रक्रिया की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

PunjabKesari

सरकारी अस्पतालों में एनएचएम की 50 से ज्यादा योजनाएं चल रही हैं। अभी योजनाओं को बेहतर तरीके से चलाने में डॉक्टर व स्टाफ की कमी आड़े आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार स्वास्थ्य संबंधी नई योजनाएं जुड़ रही हैं। मरीजों का दबाव अस्पतालों में बढ़ता जा रहा है। मरीजों का भरोसा भी सरकारी अस्पतालों के प्रति बढ़ा है। कई योजनाएं निजी अस्पतालों में भी संचालित हो रही हैं। इनकी निगरानी का तंत्र भी विकसित किया जा रहा है। योजनाओं को और रफ्तार देने के लिए यूपी एनएचएम ने भारत सरकार को पत्र लिखकर नए पदों के सृजन की मांग की थी। 

PunjabKesari

एनएचएम में डिप्टी जनरल मैनेजर एचआर अमित श्रीवास्तव का कहना है कि 12 हजार पदों के सृजन को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में विज्ञापन प्रक्राशित किया जाएगा। भर्ती की कवायद शुरू कर दी गई है। कर्मियो को एक साल के लिए संविदा पर रखा जाएगा। काम देखते हुए संविदा बढ़ाई जाएगी। 

 
इन पदों पर होगी भर्ती
एएनएम 6500
स्टाफ नर्स 1800
लैब टेक्नीशियन 330
ओटी टेक्नीशियन 150
विशेषज्ञ डॉक्टर 1500
अन्य स्टॉफ 1720


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News