हिन्दी को अनिवार्य भाषा बनाये जाने संबंधी खबरें भ्रामक: जावड़ेकर

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्लीः मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई शिक्षा नीति के मसौदे में हिंदी को अनिवार्य भाषा बनाए जाने संबंधी खबरों का जोरदार खंडन किया है।  श्री जावेडकर ने कहा है कि मीडिया में प्रकाशित यह खबर भ्रामक है कि नई शिक्षा नीति में हिंदी को अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदी ही नहीं , बल्कि किसी भी भाषा को अनिवार्य नहीं बनाया गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम देश की विविधता को बनाए रखने के पक्षधर है और सभी भाषा का सम्मान करते हैं इसलिए किसी भी एक भाषा को अनिवार्य बनाए जाने का सवाल ही नहीं उठता है। सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति के मसौदे को सामने रखेगी।’’ गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद के पृर्व प्रमुख के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति ने नई शिक्षा नीति के मसौदे को सरकार को सौंप दिया है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News