शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी छात्र अध्यापकों के लिए जारी किया नया टीचिंग प्रैक्टिस शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भिवानी डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डाइट) निजी शिक्षण संस्थानों के छात्र अध्यापकों को प्रेक्टिस की ट्रेनिंग कराने जा रहे हैं।  डाइट में पढ़ाई कर रहे छात्र अध्यापकों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भेजकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए भी तैयार किया जाता है।  

यह ट्रेनिंग 23 अप्रैल से शुरू होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड टीचिंग बोर्ड ने प्रदेश के सभी डाइट सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में सूचना भेज दी है। बता दें कि अब तक यह कोर्स 6 महीने का कराया जाता था, लेकिन अब बोर्ड की ओर से जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार एक महीने का ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।


छात्र अध्यापकों को स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 10 अप्रैल को स्कूलों में पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए थे।  11 अप्रैल को छात्र अध्यापकों ने विद्यार्थियों की कक्षाएं भी ली थी, लेकिन इसी दिन बोर्ड ने पत्र जारी करके टीचर प्रैक्टिस को रोक दिया था।  अब दोबारा पत्र आने के बाद सभी छात्र अध्यापकों को टीचर प्रैक्टिस के लिए उनके संबंधित संस्थानों के माध्यम से सूचनाएं भेजी जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News