NET एग्‍जाम में 40 दिन बाकी, अब ऐसे करें तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः UGC NET 2018 एग्‍जाम में अब मात्र 40 दिन का वक्‍त शेष रह गया है। अगले महीने यानी दिसंबर में 18 तारीख से 22 तारीख तक NET के एग्‍जाम होंगे। पांचों दिन एग्‍जाम दोनों शिफ्ट में होंगे। इस बार नेट का एग्‍जाम सीबीएसई की बजाए नेशनल टेस्टिंग एजैंसी (NTA) करवा रही है। NTA के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कैंडिडेट्स के सब्‍जैक्‍ट और शहर के अनुसार एग्‍जाम सेंटर की जानकारी ऐडमिट कार्ड पर दी जाएगी।  

जाने कैसे करें  तैयारी
अगर आप भी एग्‍जाम देने जा रहे हैं, सबसे पहले जानना जरूरी है उसका पैटर्न और सिलेबस। तो पहले आप यह जान लें कि आपका पेपर कैसा होगा और सब्‍जैक्‍ट के आधार पर सिलेबस में क्‍या-क्‍या होगा। एग्‍जाम से पहले पूरे सिलेबस को कवर करने की कोशिश करें। इसके लिए आप पिछले साल के पेपरों से मदद ले सकते हैं। ये पेपर्स आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगे।

परीक्षा में बहुत सारे सवाल बेसिक जानकारी से जुड़े होते हैं। इसलिए कहीं ऐसा न हो कि कठिन चैप्‍टर्स को समझने में आप बेसिक जानकारी को नजरंदाज कर दें। बेहतर होगा कि आप बेसिक जानकारी के बारे में भी अपनी तैयारी पुख्‍ता करें।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए टाइम टेबल को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। बेहतर होगा कि आप प्रेशर में आने की बजाए टाइम टेबल को फॉलो करें। ऐसा करने से आप के ऊपर परीक्षा का अतिरिक्‍त दवाब भी नहीं रहेगा और आप बेहतर ढंग से तैयारी कर पाएंगे।

आप अपने सिलेबस से जुड़े जितने भी टॉपिक पढ़ते जाएं उतने ही शॉर्ट नोट बनाते जाएं। ये सभी शॉर्ट नोट आखिरी वक्‍त में आपको रिवीजन करने में काफी मदद करेंगे और आप कम समय में अधिक से अधिक विषय को कवर भी कर लेंगे।

नेट के एग्‍जाम का सिलेबस बड़ा जरूर होता है। अगर आप नए-नए पाठ्यक्रम को पढ़ने के साथ-साथ पुराने सिलेबस का रिवीजन करते चलते हैं तो आपको पुराना पाठ्यक्रम याद रखने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही आप मॉक टेस्‍ट भी देते रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News