NTA ने दिया जेईई- नीट फॉर्म में करेक्शन का एक और मौका, इस दिन तक कर सकते हैं फॉर्म में सुधार

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2020 और नीट यूजी 2020 के ऐप्लीकेशन फॉम में सुधार करने के लिए करेक्शन करने का एक और मौका दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के फॉर्म भरे हैं और किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं तो वह 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कर सकते हैं। एजेंसी ने यह फैसला देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से लिया है।

इस संबंध में एक एनटीए ने नोटिफकेशन भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि महामारी कोरोना वायरस की वजह से उम्मीदवारों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह बहुत सावधानी से आवेदन फॉर्म में सुधार करें क्योंकि इसके बाद आवेदन फॉर्म में सुधार करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि इस बार  नीट 2020 के लिए कुल 15,93,452 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए पंजीकरण किया है। 

ऐसे करें फॉर्म में सुधार
आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in, jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News