NEET: अाधिकारिक वैबसाइट पर जारी हुआ काउंसलिंग शेड्यूल

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 02:50 PM (IST)

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET PG 2020 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जाे उम्मीदवार नीट पीजी 2020 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अबआधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

 


नीट पीजी 2020 काउंसलिंग का पहला राउंड :

NEET PG 2020 के लिए शुल्क जमा करने की पंजीकरण प्रक्रिया के साथ पहले राउंड की काउंसलिंग 12 से 22 मार्च, 2020 तक है। वही अपने विकल्प को भरने और लॉक करने के लिए 16 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक का समय दिया गया है। प्राेसेसिंग सीट आवंटन 23 से 24 मार्च, 2020 तक होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम 25 मार्च, 2020 को जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को 26 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 के बीच तक रिपोर्ट करनी होगी।

 

 

नीट पीजी 2020 काउंसलिंग का दूसरा राउंड :

NEET PG 2020 दूसरे राउंड की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अप्रैल, 2020 से 12 अप्रैल, 2020 तक होंगी। उम्मीदवारों के पास विकल्प को भरने और लॉक करने के लिए 9 अप्रैल, 2020 से 12 अप्रैल, 2020 तक का समय होगा और वहीं सीट आवंटन की प्रक्रिया को 13 अप्रैल,2020 से 14  अप्रैल, 2020 से आयोजित की जाएंगी। दूसरे राउंड के काउंसलिंग परिणाम 15 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा। रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 15 से 22 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News