NEET PG 2020 : नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को या उससे पहले जारी कर दिया जाएगा। 

Related image

एग्जाम का आयोजन एक ही दिन और एक ही सेशन में होगा। परीक्षा का आयोजन शाम के दोपहर बाद 03.30 बजे से शाम 7.00 बजे तक होगा। एग्जाम देने के लिए आने वाले कैंडिडेट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना होगा जिस पर उनका फोटो होना चाहिए।  

परीक्षा का पैटर्न
नीट पीजी परीक्षा में 300 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। क्वेश्चन पेपर 3 पार्ट में डिवाइड होगा. पार्ट A में 50, पार्ट B में 100 और पार्ट C में 150 मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे। परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News