NEET Counselling 2019: पहले राउंड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, नीट 2019 की ओर से पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन है। जिन स्टूडेंट्स का नाम नीट 2019 काउंसलिंग की पहली लिस्ट में है और वो रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। बता दें कि नीट 2019 अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 26 जून को जारी की जाएगी। 

नीट 2019 के विभिन्न कॉलेजों में स्टूडेंट्स को च्वॉइस और मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। नीट 2019 पहले राउंड में प्रवेश की लिस्ट 27 जून को जारी किया जाएगा। पहले लिस्ट में प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 28 जून से 3 जुलाई के बीच बुलाया जाएगा। 

गौरतलब है कि पहले राउंड की काउंसल‍िंग के बाद भी अगर सीट रह जाती है तो 6 जुलाई से 9 जुलाई के बीच दूसरे राउंड की काउंसल‍िंंग होगी। इस साल नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी (NTA) ने NEET परीक्षा आयोजित की थी। राष्‍ट्रीय स्‍तर की परीक्षा में शामिल होने के ल‍िये 15,19,375 अभ्‍यर्थ‍ियों ने आवेदन क‍िया था, इसमें से 14,10,754 उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में ह‍िस्‍सा ल‍िया। 

ऐसे करें आवेदन 
स्टूडेंट्स सबसे पहले राउंड काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाएं। 
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद यूजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
यूजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया टैब ओपन होगा.
काउंसलिंग फॉर्म में दी गई पूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
फीस पेमेंट करें.
काउंसलिंग पहले राउंड रजिस्ट्रेशन की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News