NEET UG 2020: NTA ने सिलेबस को लेकर जारी किया अहम नोटिस, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन किया जाता है।  राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि यह परीक्षा पहले 3 मई 2020 को होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित किया जा चुका है।

NEET UG 2020

ऐसे में अब एनटीए ने नीट यूजी 2020 को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है। ये नोटिस नीट यूजी 2020 के सिलेबस के संबंध में है।  जारी इस नोटिस में एनटीए ने सिलेबस में बदलाव के बारे में बात की है। नोटिस में कहा गया है कि 'एनटीए की जानकारी में आया है कि नीट यूजी 2020 के सिलेबस में बदलाव के संबंध में एक पब्लिक नोटिस वायरल हो रहा है। लेकिन यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है।'सिलेबस की लिंक उपलब्ध कराई गई है। इसलिए अभ्यर्थी ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News