NEET 2019 : 20 मई के बाद जारी होगी परीक्षा की Answer key

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की आंसर की 20 मई के बाद रिलीज की जाएगी। यह बात एनटीए डीजी विनीत जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि उड़ीसा और बेगलुरु में एक बार एग्जाम कंडक्ट हो जाने के बाद ही एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। देशभर में नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था लेकिन फैनी तूफान के कारण उड़ीसा के छात्रों परीक्षा नहीं पाए थे। जिन्हें बाद में परीक्षा देने का मौका दिया गया है।

इसके अलावा ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण कर्नाटक के 100 से अधिक छात्रों ने परीक्षा नहीं दी थी । बेंगलुरु के इन छात्रों को 20 मई को परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। इससे पहले मई के दूसरे हफ्ते में नीट की आंसर की जारी की जानी थी और नीट रिजल्ट के जारी करने की तारीख 5 जून रखी गई है। बता दें नीट 3 घंटे में लिया जाने वाला पेपर है जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से सवाल पूछे जाते हैं।कुल 180 सवालों में 90 सवाल बायोलॉजी से और 45-45 सवाल फिजिक्स और केमिस्ट्री से पूछे जाते हैं। इस एग्जाम में सफल होने वाले कैंडीडेट को देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News