NEET 2019:  मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा आज, इन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली : एनटीए की ओर से  देश भर के मेडिकल कॉलजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए करवाई जाने वाली नीट परीक्षा आयोजन आज देश भर के 154 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2से शाम 5 बजे तकपेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में होगी।  इस बार टेस्ट के लिए कड़ा ड्रेस कोड जारी किया गया है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवार की मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग होगी। परीक्षा देने वाले छात्रों को निश्चित ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा गया है। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा।  परीक्षा ऑफलाइन होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और एक प्रश्न सही करने पर चार अंक मिलेंगे जबकि एक गलत पर एक अंक काटे जाएंगे। 

इन बातों का रखें ध्यान 
ये चीजें न लेकर जाएं
स्टेशनरी सामग्री (प्रिंटेड या लिखित), पेपर की चिट्स, ज्यॉमेट्री/ पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन / स्कैनर आदि।
संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफ़ोन, माइक्रोफोन, पेजर, स्वास्थ्य बैंड आदि।
अन्य विविध वस्तुएं जैसे वॉलेट, काले चश्मे, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी आदि।
घड़ियां / कलाई घड़ियां, कंगन, कैमरा, आदि।
कोई आभूषण
कोई भी खाने योग्य वस्तु खुली या पैक 
पानी की बोतल
कोई भी अन्य वस्तु / संचार उपकरण जैसे माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाकर रखना, जिन्‍हें अनुचित काम के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 

नीट ड्रेस कोड
आधी बाजू वाले हल्के कपड़े पहनने होंगे। 
कम हील वाली सैंडल या चप्पल पहननी होगी। जूते नहीं पहन सकते। 
नीट देने जा रहे छात्र-छात्राओं के फुल स्लीव के कपड़े पहनने पर भी रोक है। 
 यदि कोई मुस्लिम महिला बुर्का और सिख छात्र पगड़ी पहनकर परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा से नहीं रोका जाएगा। उनकी धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए परीक्षा में शामिल होने दिया जाए। बस इसके लिए आवेदक को डेढ़ घंटे पहले (12:30 बजे तक) केंद्र पर पहुंचना होगा। ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना जांच की जा सके। 
छात्रों को अपने साथ फोटो युक्त एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।
अगर कोई डायबिटीज का मरीज है तो वह अपने साथ शुगर टेबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) ले जा सकता है। ट्रांसपेरेंट बोटल भी ले जाई जा सकती है। पैक फूड पर पाबंदी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News