NEET 2019 : आज जारी  होंगे  एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह एडमिट कार्ड एनटीए अपनी ऑफिशियल वेबसाइटntaneet.nic.in   पर जारी करेगा। नीट परीक्षा एग्जाम 5 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर परीक्षा के ठीक एक महीने बाद 5 जून को जारी किया जाएगा।इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 को शुरू हुई थी जो 30 नवंबर 2018 तक चली थी।
PunjabKesari
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए नीट एग्जाम कराया जाता है। इस साल 15 लाख अभ्यर्थियों ने इस टेस्ट के लिए आवेदन किया है जो कि पिछले साल से 2 लाख ज्यादा हैं। डॉक्टरी पेशे के क्रेज के कारण मेडिकल में पढ़ाई के लिए छात्र रुचि ले रहे हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि जो छात्र मेडिकल की पढ़ाई विदेश में करना चाहते हैं उनके लिए नीट परीक्षा पास करना पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है। लेकिन उसकी मान्यता के वर्ष में हाल ही में सरकार ने कुछ बदलावों को मंजूरी दी है। 

ऐसे करें डाउनलोड 
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं 
यहां होमपेज पर ही नीट 2019 ऐडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। 
इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। 
नए पेज पर मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें। 
सबमिट करते ही आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News