NEET 2018: सीबीएसई ने जारी किए एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्ली : देश के एमबीबीएस कॉलेज में दाखिले  के लिए 6 मई 2018 को सीबीएसई दुारा ली जाने  वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।  परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार सीबीएसई की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।  बोर्ड की ओर से पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन प्रवेश पत्र जारी होने में थोड़ा वक्त लग गया।

गौरतलब है कि इस बार नीट एग्जाम का आयोजन  6 मई को 10 बजे से 1 बजे के बीच किया जाना है। इस साल देश भर के 2300 परीक्षा केंद्रों पर करीब 12 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। वैसे तो नीट को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता हैसभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे और बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र भेजेगा नहीं। वहीं उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मेल आईडी पर एडमिट कार्ड की पीडीएफ भी भेज दी जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News