एनसीवेब की तीसरी कट ऑफ भी जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) द्वारा शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए अपने 26 सेंटरों में दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है।

इस लिस्ट में बीए के लिए सात सेंटरों में सामान्य के लिए और 8 सेंटरों में एससी के लिए दाखिले की खिड़की बंद हो गई है, जबकि बीकॉम में केवल एक सेंटर मे सामान्य के लिए दाखिले की खिड़की बंद हुई बाकि सभी जगह सामान्य सहित ओबीसी,एससी और एसटी छात्रों के एिल दाखिले खुले है। तीसरी कटऑफ में दूसरी के मुकाबले 8 से लेकर एक प्रतिशत तक की कटौती गई है। सबसे अधिक कटौती भगिनी निवेदिता कॉलेज में हुई है। यहां बीए में सात प्रतिशत की कटौती करते हुए  सामान्य के लिए 58 प्रतिशत पर कटऑफ जारी की गई है। वहीं बीकॉम में सबसे ज्यादा आठ प्रतिशत की गिरावट भी यहीं हुई है और 60 प्रतिशत पर सामान्य की कटऑफ जारी की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News