National Mathematics Day: 22 दिसंबर को क्यों मनाते है राष्ट्रीय गणित दिवस, जानें विशेषता

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली: हर साल 22 दिसंबर को देश में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है जिनका जन्म 22 दिसंबर, 1887 को हुआ था। बता दें कि तमिलनाडु के इरोड में 1887 में जन्मे, रामानुजन की गणित के साथ कोशिश की कहानी कला के विभिन्न कार्यों के माध्यम से पढ़ी, चित्रित और प्रदर्शित की गई सबसे आकर्षक कहानियों में से एक है।

PunjabKesari

बेहद साधारण परिवार में जन्‍म लेने वाले रामानुजन ने वो कर द‍िखाया जो शायद ही कोई कर पाए। बेहद कम उम्र में मैथ्‍स के थियोरम ल‍िखने वाले रामानुजन सिर्फ भारत के लिए ही नहीं पूरी दुनिया के लिए मिसाल हैं। गणित के क्षेत्र की बात की जाए तो रामानुजन गौस, यूलर और आर्किमिडीज से कम नहीं थे। उन्होंने किसी भी तरह की औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी लेकिन ऐसी-ऐसी खोजें कीं कि बड़े-बड़े गणितज्ञ हैरान रह गए।
PunjabKesari

रामानुजन की बायोग्राफी 'द मैन हू न्‍यू इंफिनिटी' 1991 में पब्‍लिश हुई थी। इसी नाम से रामानुजन पर एक फिल्‍म भी बन चुकी है। इस फिल्‍म में एक्‍टर देव पटेल ने रामानुजन का किरदार निभाया है। रामानुजन आज भी न सिर्फ भारतीय बल्‍कि व‍िदेशी गण‍ितज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।  

PunjabKesari

जानें ऐसे मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस

-देश भर के स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय सोसायटी जैसे यूनेस्को भी भारत के साथ मिलकर गणित के प्रचार-प्रसार हेतु काम करने को तैयार हुआ है।

PunjabKesari

-इलाहाबद स्थित सबसे पुरानी विज्ञान अकादमी नैशनल अकैडमी ऑफ साइंस इंडिया हर साल गणित के अनुप्रयोगों और रामानुजन पर कार्यशाला का आयोजन करती है।

-देश भर के गणित के मैदान के लोकप्रिय विशेषज्ञ और वक्ता इसमें भाग लेते हैं। देश और दुनिया स्तर के विशेषज्ञ गणित में श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को याद करते हैं।

 -"राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है"देश की युवा पीढ़ी के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित, उत्साहित करने और विकसित करने के लिए पहल करनी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News