नासा में नौकरी करना चाहते हैं तो पढ़ें ये क्राइटेरिया

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा स्पेस टेक्नोलॉजी दुनिया के हर देश से कहीं आगे है। नासा अपने नए स्पेस मिशन के लिए लोगों की भर्ती कर रहा है। चंद्र और मंगल ग्रह के लिए नासा अंतरिक्ष यात्रियों को रिक्रूट करने जा रहा है। नासा ने अपने इस मिशन का नाम आर्टेमिस मिशन रखा है। जो भी इस आकाश की सीमा से ऊपर उठने और अंतरिक्ष में जाने की चाहत रखता है, उसका एक ही सपना होता है, नासा में जाना। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

नासा में नौकरी के लिए ये है जरूरी 

शैक्षणिक योग्यता 
-NASA में भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल अमेरिकी नागरिक हो । 
-आवेदन करने वालों के पास साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या फिर मैथ्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
-यदि आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है, तो केवल वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने, एसटीईएम पीएचडी में दो साल का काम किया है या दवा या ऑस्टियोपैथिक चिकित्सा में एक डॉक्टरेट या एक परीक्षण पायलट स्कूल कार्यक्रम को पूरा किया है। 
-आवेदनकर्ताओं के पास कम से कम दो साल का व्यावसायिक अनुभव होना चाहिए। 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू
नासा 2 मार्च से 31 मार्च के बीच आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा।

सैलरी
निजी क्षेत्र से चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों को 55,000 डॉलर (लगभग 39 लाख रुपये) से 120,000 डॉलर (लगभग 85 लाख रुपये) के बीच भुगतान किया जाएगा हालांकि, अन्य पृष्ठभूमि से चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों का भुगतान अलग होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News