कोरोना की वजह से अब मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी टाली UG-PG परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते अब मुंबई विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। बता दें कि यह लॉक डाउन देश भर में 14 दिन के लिए लगाया गया है। लेकिन अभी तक एग्जाम की अगली तारीख के बारे में नहीं बताया गया है। इससे पहले भी मुंबई यूनीवर्सिटी ने 31 मार्च तक के लिए पीजी और यूजी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए इसे फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। 

COVID 19: मुंबई यूनीवर्सिटी ने लॉकडाउन ...

इस बीच वाइस चांसलर डॉ. सुहास पेडनेकर ने सभी विद्यार्थियों को इस समय पढ़ाई करने की सलाह दी। गौरतलब है कि इस लॉकडाउन की वजह से कई परीक्षाओं को जैसे नीट और JEE की परीक्षा को टाल दिया गया। इसके साथ ही नवोदय विद्यालय ने भी छठीं क्लास के लिए होने वाले एडमिशन टेस्ट को टाल दिया था।

  ये परीक्षाएं टली 
 जेईई मेन अप्रैल एग्‍जाम 2020
अलीगढ़ मुस्‍ल‍िम यूनिवर्सिटी के एडमिशन एग्‍जाम
IIM इंदौर में सभी कक्षाएं और परीक्षाएं टलीं
IIT बांबे ने सभी गत‍िव‍िध‍ियां बंंद
ओडिशा हायर एजुकेशन ड‍िपार्टमेंट ने फाइनल सेमेस्‍टर को छोड़ सभी परीक्षाएं आगे बढ़ाईं
नागपुर यून‍िवर्स‍िटी ने परीक्षाएं टालीं
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेस सस्पेंड हुईं
कानपुर IIT ने 29 मार्च तक सभी कक्षाएं बंद 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News