900 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, 5वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्ली: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं प्यून के 927 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  

शैक्षिक योग्यता 
5 वीं / 10 वीं + डिप्लोमा / 12 वीं / स्नातक डिग्री + डिप्लोमा / सर्टिफिकेट (डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग) + कंप्यूटर हिंदी / इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान / बी.कॉम. / सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री 


पद विवरण
प्रोग्राम ऑफिसर
असिस्टेंट प्रोग्रामर 
टेक्निकल असिस्टेंट
एकाउंटेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर 
असिस्टेंट ग्रेड-03 
प्यून (Peon)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
5 दिसंबर 2017

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु  21-35 साल के बीच होनी चाहिए


चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 


सैलरी
प्रोग्राम ऑफिसर -
28,080 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोग्रामर - 24,765 /- रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट - 23,010 /- रुपये
एकाउंटेंट- 16,445 /- रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 16,445 /- रुपये
असिस्टेंट ग्रेड- 03 - 12,675 /- रुपये
प्यून (Peon)- 10,140 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट mgnrega.cg.gov.in  के माध्यम से 5 दिसंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News