CORONA VIRUS: 36 करोड़ से अधिक छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित- UNESCO

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र की संस्था, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद अब इससे निपटने के प्रयास तेज हो गए है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 (Covid-19) के खतरे को देखते हुए दुनिया के तमाम देशों में स्कूल बंद हैं। इससे 36 करोड़ से ज्यादा स्कूली छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। एक शोध के अनुसार उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे चार में से एक छात्र की शिक्षा भी इस महामारी की वजह से प्रभावित हो रही है। छात्रों की प्रभावित हो रही शिक्षा से निपटने के लिए यूनेस्को ने आपात उपायों पर विचार करना शुरू कर दिया है।

तलाशे जा रहे है समाधान 
यूनेस्को महानिर्देशक ऑड्री अजावले के मुताबिक ये एक जटिल समस्या बन गई है। बच्चों की स्कूली शिक्षा प्रभावित ना हो, इसके लिए सभी देशों को मिलकर उच्च तकनीक, निम्न तकनीक और बिना किसी तकनीक वाले समाधान तलाशने के प्रयास करने होंगे। सबसे प्रभावशाली तरीके का फायदा हर देश तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण है। इसके जरिए स्कूली बच्चों, अध्यापकों और परिवारों तक जरूरी सहायता पहुंचाई जा सकती है। संयुक्त राष्ट्र महासभा और आर्थिक व सामाजिक परिषद भी इस दिशा में प्रयासरत है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News