MBSE HSLC Result 2021: मिजोरम बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे किए घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 03:37 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएससई) ने 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। मिजोरम बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट, mbse.edu.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। वहीं, छात्र नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

ऐसे चेक करें 10वीं कक्षा के परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर 'MBSE HSLC Result 2021' लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज के ओपन होने पर छात्र अपना  रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
छात्र अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर MBSE HSLC Result 2021 और स्कोर कार्ड देख पाएंगे। 
आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

अप्रैल 2021 में आयोजित हुई थी परीक्षाएं
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए कई राज्यों के बोर्डों ने 10वीं कक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया था। लेकिन मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएससई) द्वारा 10वीं परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। कक्षा 10 के थ्योरी एग्जाम 1 से 20 अप्रैल तक आयोजित किये थे, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 20 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के जरिए इन परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News